भारत-पाक सीमा से साढे 22 करोड़ की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 05:47 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर भारत-पाक बार्डर पर बी.एस.एफ की 29 बटालियन ने स्पैशल सर्च आप्रेशन के दौरान 8 पैके हैरोइन, 50 ग्राम अफीम और 2 पाकिस्तानी सिम बरामद किए हैं।  पब्लिक रिलेशन अफसर बी.एस.एफ पंजाब फ्रंटियर श्री आर.एस. कटारिया ने बताया कि पकड़ी गई हैरोइन करीब 4 किलो 500 ग्राम है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढे 22 करोड़ रुपए है।

 उन्होंने बताया कि बी.एस.एफ को सूचना मिली थी कि फिरोजपुर भारत-पाक बार्डर की बी.ओ.पी. दोना तेलुमल्ल के रास्ते पाक तस्कर भारत में हैरोइन आदि नशीले पदार्थ भेजने की ताक में है । इस पर बी.एस.एफ की तरफ से सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।  बी.एस.एफ को दोना तेलुमल्ल में सर्च आप्रेशन चलाने के दौरान खेतों में ट्यूब्वैल के पास हैरोइन, अफीम और 2 पाक सिम बरामद हुए। उन्होंने बताया कि बी.एस.एफ की तरफ से हैरोइन भेजने वाले पाक तस्करों का पता लगाया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि हैरोइन किन भारतीय तस्करों की तरफ से मंगवाई गई है। 
 
 

Punjab Kesari