Breaking: नहीं बाज आ रहा Pakistan, भारत-पाक सरहद से करोड़ों की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 10:30 AM (IST)

तरनतारन (रमन): पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा।  दरअसल, तरनतारन अधीन आते भारत-पाकिस्तान सीमा को पार करके ड्रोन के जरिए भेजी गई 3 किलो हैरोइन को सूचना के आधार पर थाना खेमकरण की पुलिस और बी.एस.एफ द्वारा बरामद किया गया है। 

जानकारी देते हुए सब डिवीजन भिक्खीविंड के डी.एस.पी. प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि गत रात पाकिस्तान द्वारा सरहदी इलाका खेमकरण अधीन आते बी.ओ.पी. टी-बंद के जरिए ड्रोन दाखिल होने की सूचना हासिल हुई थी। इस बीच बी. एस. एफ. और थाना खेमकरण की पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।  गांव महेंदीपुर  में सुरजीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह के घर में ड्रोन के जरिए फैंकी गई हेरोइन के भारी पैकेट को भैंस के शैड से बरामद किया गया है, जिसका वजन 2 किलो 998 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। खेमकरण पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और ड्रोन की तलाश जारी है।

Content Writer

Vatika