अब पाक मालगाड़ी से कस्टम विभाग ने जब्त की हैरोइन

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 08:28 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): आई.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान से आए नमक की खेप से 532 किलो हैरोइन पकड़े जाने की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि अब कस्टम विभाग की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान से आई मालगाड़ी की बोगी से 1 किलो हैरोइन जब्त कर ली है। 

वैक्यूम पाइपों में छिपाई गई थी हैरोइन

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान द्वारा 40 बोगियां भारत भेजी गई थीं जिनकी अटारी रेलवे स्टेशन पर कस्टम विभाग की टीम की तरफ से रैमजिंग की गई। इस दौरान एक बोगी के अन्दर बनी हुई कैवेटीज में 250-250 ग्राम हैरोइन के 4 पैकेट छिपाए गए थे। अभी 2 सप्ताह पहले ही इसी रेलवे स्टेशन पर कस्टम विभाग की रैमजिंग टीम ने पाकिस्तानी मालगाड़ी की एक बोगी की वैक्यूम पाइपों में छिपाई गई एक किलो हैरोइन को जब्त किया था जिसकी अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। 

हैरोइन तस्करी से बाज नहीं आया पाक

फिलहाल आई.सी.पी. ट्रक के बाद अब ट्रेन में हैरोइन भेजकर पाकिस्तान ने साबित कर दिया है कि वह हैरोइन तस्करी से बाज नहीं आएगा। आई.सी.पी. अटारी व अटारी रेलवे स्टेशन पर कस्टम विभाग सहित अन्य सुरक्षा एजैंसियों को और चौकस रहना होगा। कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। 

swetha