पंजाब में बजी खतरे की घंटी! बॉर्डर पर अब उड़ने लगे हैं हेक्साकॉप्टर ड्रोन, BSF अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 03:07 PM (IST)

अमृतसर( नीरज): एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने 203 ड्रोन पकड़ने का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन इसके विपरीत ड्रोन की मूवमेंट कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। अब तो अमृतसर के सीमावर्ती इलाकों में बड़े हेक्साकॉप्टर ड्रोन उड़ने शुरू हो गए हैं जो 10 से 15 किलो या इससे भी ज्यादा वजन उठाने में सक्षम रहते हैं।

जानकारी के अनुसार बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव राजाताल और कक्कड़ के इलाके में दो हेक्साकॉप्टर ड्रोन जब्त किए हैं। यह ड्रोन खेतों में क्षतिग्रस्त हालत में पड़े मिले हैं। फिलहाल यह ड्रोन किसने मंगवाए और किसको क्या डिलीवर करके आए इसकी जांच शुरू हो गई है। ड्रोन के माध्यम से जिस प्रकार से ग्रेनेड, एक-47 राइफले, 9 mm गलाक और जिगना जैसे अत्याधुनिक पिस्टल मंगवाई जा रही हैं। उससे यह साबित हो रहा है कि पंजाब में बड़ी गैगवार और माहौल खराब करने के लिए हथियार मंगवाए गए हैं। पुलिस की तरफ से भी अकेला सिटी पुलिस की तरफ से पिछले 15 दिनों के दौरान 53 पिस्टल जब्त किए जा चुके हैं जबकि देहाती पुलिस की तरफ से भी लगभग इतने ही पिस्टल जब्त किया जा चुके हैं जिसमें काउंटर इंटेलीजेंस और अन्य एजेंसियों के नाम शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News