पाक से हथियारों की डिलीवरी के बाद आदमपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 11:08 AM (IST)

जालंधर: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की डिलीवरी मिलने के बाद ऐहतियात बरतते हुए पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसी के तहत आदमपुर सिविल एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट कर दिया गया है।

आदमपुर सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा पंजाब पुलिस के पास है और एयरपोर्ट क्षेत्र में पंजाब पुलिस के स्पैशल ऑप्रेशन ग्रुप (एस.ओ.जी.) के जवानों की तैनाती कर दी गई है। एस.ओ.जी. के जवान आर-75 राइफल और जी-17 पिस्टल जैसे स्वचलित व अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो एयरपोर्ट पर कड़ा पहरा दे रहे हैं। एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश और बाहर निकल रहे वाहनों की कड़ी चैकिंग की जा रही है।

इसके अलावा पंजाब पुलिस की तरफ से एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले हर वाहन का नंबर एवं चालक की पहचान आदि को भी नोट किया जा रहा है। आदमपुर सिविल टर्मिनल को एयरफोर्स स्टेशन परिसर में ही बनाया गया है। मिग 29 विमानों की तैनाती के साथ आदमपुर एयरफोर्स बेस सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है।

Vatika