लुधियाना बम ब्लास्ट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 02:28 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में आज कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 

बता दें कि आज लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में दूसरी मंज़िल पर बम धमाका हुआ। इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई। वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। इतना ही नहीं धमाके से नीचे पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। फिलहाल पुलिस मौके पर है और जांच की जा रही है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जांच के लिए फोरैंसिक और एन.आई.ए. की टीम चंडीगढ़ से लुधियाना के लिए निकल चुकी हैं। टीमों द्वारा की गई जांच के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। इसी घटना के चलते पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News