मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के फैसलों पर हाईकमान की मोहर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 03:04 PM (IST)

जालंर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा लिए जा रहे फैसलों पर कांग्रेस हाईकमान की भी मोहर लग रही है। हाईकमान ने अब तक मुख्यमंत्री को लेकर जो स्टैंड लिया है, उसके अनुसार सरकार तथा संगठन को अपने-अपने क्षेत्रों में काम करने की सलाह दी जा रही है। हाईकमान के रवैये को देखते हुए सरकार अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। कांग्रेस नेतृत्व विधानसभा चुनाव से पहले अनुशासन को पूरी तरह लागू करने के पक्ष में है।

मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा हर सप्ताह कैबिनेट की बैठक बुलाई जा रही है। इसमें हर बार कोई न कोई नया फैसला लिया जा रहा है। पंजाब विधानसभा के चुनाव नजदीक है रहे हैं। चुनाव आयोग दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आदर्श चुनाव संहिता लागू करेगा। ऐसे में अगले कुछ दिनों में चन्नी सरकार को अपने सभी बड़े फैसले अमल में लाने होंगे। एक तरफ सरकार बिजली संकट से जूझ रही है तो दूसरी तरफ चुनाव से पहले सभी अहम वादों को पूरा करने पर फोकस कर रही है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


 

Content Writer

Sunita sarangal