हाईकोर्ट ने लगाई पंजाब पुलिस को फटकार, दस्तावेज़ों से 'नीग्रो' शब्द हटाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 02:21 PM (IST)

पंजाब: दुनिया भर में इस समय नस्लवाद और रंग के प्रति हो रहे भेदभाव को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। पंजाब पुलिस भी नस्लवाद में फंस गई है। इसके खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शनों के बीच, पंजाब पुलिस को एक ट्रायल कोर्ट के समक्ष दायर अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट में एक अफ्रीकी नागरिक के लिए "अत्यधिक अपमानजनक " शब्द का उपयोग करते हुए पाया गया था। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने दस्तावेज में एक अफ्रीकी शख्स के लिए 'नीग्रो' शब्द का इस्तेमाल करने पर पंजाब पुलिस को जमकर फटकार लगाई।

कोर्ट ने ड्रग मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस के महानिदेशक से कहा कि वे पुलिस को निर्देश दें कि अश्वेतों का जिक्र करते हुए 'नीग्रो' शब्द का प्रयोग न किया जाए। आदेश में कहा गया है कि पुलिस के कागजात में उन्हें केवल उनके मूल देश का नाम लिखा जाए।

जज ने कहा कि मैं अफ्रीकी नागरिक के लिए यह दुनिया भर में अपमानजनक शब्द है और इसका इस्तेमाल करने की कोई वजह नहीं। बता दें कि पंजाब पुलिस ने नार्कोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस ऐक्ट के तहत एक मामले में चार्जशीट में एक अफ्रीकी व्यक्ति के लिए नीग्रो शब्द का इस्तेमाल किया था।

Edited By

Tania pathak