कर्नल बाठ मामले से जुड़ी बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने जारी किए सख्त आदेश
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर हमले की जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार कर्नल बाठ और उसकी पत्नी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच पंजाब पुलिस से लेकर चंडीगढ़ पुलिस को सौंप दी है।
अब चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाएगी, जो 4 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कर्नल बाठ और उनकी पत्नी जसविंदर कौर ने कहा कि वे संतुष्ट हैं लेकिन पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने कहा कि अगर चंडीगढ़ पुलिस की जांच सही दिशा में नहीं जाती है तो उनके पास अन्य विकल्प भी खुले हैं। वहीं कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर बाठ द्वारा एक काबू किया गया है। जसविंदर कौर का कहना है कि उनके एक-एक पल की खबर रखी जा रही है। उन्हें ट्रैक किया जा रहा था। उनके बारे में सारी जानकारी और फोटो किसी को व्हाटस्एप की जा रही है। कर्नल की पत्नी जसविंदर ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
13-14 मार्च की रात को भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ अपने बेटे को लेकर पटियाला के राजिंदर अस्पताल के पास पहुंचे। परिवार का आरोप है कि पंजाब पुलिस के 12 जवानों ने बिना किसी कारण के कर्नल और उनके बेटे की पिटाई की, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। इसके बाद जब मामला आर्मी हैडक्वार्टर और रक्षा मंत्रालय के पास पहुंचा तो एफआईआर दर्ज की गई और 12 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here