Punjab: इस जिले में अवैध कब्जों पर High Court सख्त, DC व SSP को जारी किए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 03:24 PM (IST)

बठिंडा : जिले में अवैध कब्जों को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। अवैध कब्जों की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने बठिंडा के डीसी और एसएसपी को आदेश जारी किए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर इन अवैध कब्जों को हटाने के दौरान पुलिसकर्मियों की कमी हो तो पुलिस अधिकारियों और नेताओं की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर इस काम में लगाया जाए।

यह भी पढ़ें :  पंजाब में बसों की हड़ताल को लेकर आई बड़ी Update

हाईकोर्ट ने डीसी और एसएसपी को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया तो अगली सुनवाई में उनके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि बठिंडा के फेज 1 से 5 तक अवैध कब्जे हैं। इसमें निर्वाण एस्टेट और मिल्क प्लांट कॉलोनी भी शामिल है। अवैध कब्जों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिस पर आज कोर्ट ने सुनवाई की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini