चुनावों को लेकर हाईकोर्ट सख्त, Election Commission को जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में वोट के लिए ड्रग्स बांटी जा सकती है। यह आशंका पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जताई है। इस पर खुद नोटिस लेते हुए हाईकोर्ट ने चुनाव कमीशन को नोटिस जारी करते हुए 20 जनवरी तक जवाब दाखिल कर को कहा है। इस जवाब में चुनाव कमीशन को यह बताना पड़ेगा कि चुनावों में वोटों के लिए ड्रग्स न बांटी जाए इसके लिए क्या इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : क्या पंजाब में लगेगा Weekend Lockdown?

हाईकोर्ट में एन.डी.पी.एस. के सैंकड़ों मामले चल रहे हैं। इनकी सुनवाई दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिस कारण यह आशंका जताई जा रही है कि आगामी चुनावों में वोटरों को नशा बांटा जा सकता है। साल 2012 और 2017 में चुनावों दौरान एक महीने में ही भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई थी, जिसमें हेरोइन और भुक्की शामिल थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal