स्कूल फीस मामला: नहीं सुलझा अभी विवाद, सोमवार को होगी अब अगली सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 04:31 PM (IST)

पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाईकोर्ट की तरफ से प्राइवेट स्कूलों को लॉकडाउन समय के लिए विद्यार्थियों से फीस लेने की मंजूरी देने के फैसले खिलाफ कोर्ट ने सोमवार को अगली सुनवाई होगी। स्कूल फीस विवाद अभी भी सुलझता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। पेरेंट्स स्कूल फीस के सख्त खिलाफ है जबकि स्कूल प्रशासन 70 प्रतिशत स्कूल फीस लेने के पक्ष में है। हालांकि अब इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।   

गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से हाई कोर्ट के फैसले खिलाफ रिव्यू पैटीशिन दी गयी थी। इस मामलो की सुनवाई के लिए अतुल्य नंदा अभिभावकों की तरफ से यह लड़ाई लड़ रहे हैं। कोर्ट ने अर्जी पर निजी स्कूलों की संस्था इंडिपेंडेंट स्कूल्ज एसोसिएशन सहित अन्य वादी पक्षों को 12 जून के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News