हाईप्रोफाइल जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 4 जालंधर के युवकों सहित 70 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 01:02 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में बढ़ते नशे और जुआ तस्करों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह एक ऑपरेशन के दौरान बड़े जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी मुताबिक बानूड के बाहरी इलाके में एक मैरिज पैलेस से पुलिस ने बड़ी मात्रा में लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तरफ से मैरिज पैलेस में ही 10 महिलाओं सहित 70 लोगों को काबू किया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिलाएं बारटेंडर और डांसर है। हालांकि  अभी पुलिस जांच के दौरान ही सारी सच्चाई सामने आएगी। 

इस ऑपेरेशन के दौरान पुलिस की तरफ से 8.42 लाख रुपये नकद, 47 वाहन, 40 शराब की बोतलें और लैपटॉप भी बरामद किए गए है। जिसको पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता के निर्देशों पर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार जुआ रैकेट का मुख्य सदस्य परमजीत सिंह पम्मी भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। मौके से काबू किए गए सभी लोग पंजाब के ही बताए जा रहे है। पंजाब पुलिस की तरफ से इतनी बड़ी मात्रा में जुआ रैकेट में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे होने के कयास लगाए जा रहे है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है, सूत्रों की माने तो आगे और भी कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती है। 

Tania pathak