तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर, बच्चे सहित तीन घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 06:14 PM (IST)
अबोहर (नागपाल): जिला फाजिल्का के गांव कोडियांवाली से अपनी बहन को मायके से गांव केराखेड़ा में ससुराल छोडने आ रहे व्यक्ति की बाइक को एक बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार व्यक्ति, उसकी बहन और मासूम भांजा घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कोडियांवाली निवासी सुभाष कुमार आज अपनी बहन रानी और भांजे विहान को बाईक पर सवार होकर गांव केराखेडा में उसके ससुराल छोडने के लिए आ रहा था तो गांव पन्नीवाला के निकट एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे तीनों सडक पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। बोलेरो चालक ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रुप से घायल हुए तीनों का ईलाज सरकारी अस्पताल में करवाया जा रहा है।