पंजाब का ये Highway हुआ जाम, किसानों ने लगा दिया धरना

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:42 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): थाना कूमकलां के अधीन आते गांव संघे के युवक मनप्रीत सिंह की 4 अप्रैल को मौत हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटना का मामला दर्ज किया था। मृतक के परिजनों और किसान यूनियन कादियां ने आज इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर कटानी पुलिस चौकी के पास चंडीगढ़-लुधियाना रोड पर जाम लगा दिया और कहा कि मनप्रीत सिंह की हत्या की गई है लेकिन पुलिस इसे हादसा बता रही है। 

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरदीप सिंह ग्यासपुरा ने बताया कि युवक मनप्रीत सिंह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और 4 अप्रैल की रात को जब वह अपने दोस्त के साथ टहलने गया था तो सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। किसान नेता ने कहा कि परिजन पुलिस से गुहार लगाते रहे कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है, जिसकी गंभीरता से जांच की जाए और उसके साथी से गहनता से पूछताछ की जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के लिए समय दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन आज किसान यूनियन न्याय के लिए परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है, जिसके चलते आज विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस अवसर पर किसान नेता मनप्रीत सिंह घुलाल ने भी कहा कि आज पीड़ित परिवार और किसान यूनियन न्याय की मांग के लिए धरना देने को मजबूर हुई है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्य की बात है कि मृतक मनप्रीत सिंह के साथ गया साथी घायल नहीं हुआ, जबकि उसकी मौत हो गई, इसलिए परिवार को संदेह है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। इसलिए उन्हें न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डी.डी. चंडीगढ़-लुधियाना मार्ग को अवरुद्ध कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है। एस.पी. साहनेवाल व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी: ए.सी.पी.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ए.सी.पी. साहनेवाल जसविंदर सिंह खैरा ने कहा कि मृतक मनप्रीत सिंह की मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और परिवार को संदेह है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस अब उसी आधार पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले में किसी भी राजनीतिक दबाव से इनकार किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News