राहगीरों को बड़ी राहत, खुला पंजाब के इस Highway पर लगा जाम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:32 PM (IST)

जालंधर : शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के विरोध में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे में भोगपुर के पास लगे अनिश्चितकाल धरने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 4 घंटे के करीब लगे इस जाम को SDM ने खुलवा दिया है। इस धरने में शामिल लोगों ने दरिया बिछा ली थी और जमकर नारेबाजी की जा रही थी। इस दौरान हाईवे पर 2 किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइनों लग गई थी। वहीं मौके पर पहुंचे एस.डी.एम. ने धरना दे रहे लोगों से अपील करते हुए कहा था कि पहलगाम हमले में मारे गए पीड़ितों के शव इस हाईवे से निकलेंगे जिसके बाद हाईवे को खोल दिया गया। 

बता दें कि विधानसभा हलका आदमपुर के भोगपुर में सीएनजी प्लांट को लेकर मामला गर्माया हुआ है। सीएनजी प्लांट के विरोध में विधायक सुखविंदर सिंह कोटली इलाके के लोगों के साथ मिल पहले भी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद कई बार इस प्लाट को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें मांग पत्र सौंपा गया था पर इसका कोई हल नहीं हुआ जिसके बाद आज हाईवे जाम कर धरना दिया गया।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News