पंजाब में बिगड़ा माहौल! हिमाचल की बसों पर हमला, तोड़े शीशे...

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 11:36 AM (IST)

पंजाब डेस्कः अमृतसर में हिमाचल की सरकारी बसों पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां भिंडरवालों के समर्थकों ने हिमाचल की 4 बसों के शीशे तोड़ दिए और बसों पर खालिस्तानी नारे भी लिखे मिले है।  वहीं  होशियारपुर बस स्टैंड पर भी HRTC की बसों पर हमला किया गया, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है। बीती रात इस घटना में 6 बसों के शीशे तोड़ दिए गए और वाहनों पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए। यह घटना न केवल हिमाचल प्रदेश के यात्रियों के लिए असुरक्षा का कारण बन रही है, बल्कि यह दोनों राज्यों के बीच तनाव भी पैदा कर सकती है।

बता दें कि इससे पहले 18 मार्च को पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में एचआरटीसी बस से तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। इसके बावजूद, बस में सवार सभी यात्री, चालक और परिचालक दहशत में थे।

CM मान ने दिया था सुरक्षा का आश्वासन 
इससे पहले पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान की हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद सी.मान ने HRTC बसों को सुरक्षा मुहैया करने का आश्वासन दिया था। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के युवकों के मोटरसाइकिलों से हिमाचल में खालिस्तानी पोस्टर हटाए गए थे, जिसका विरोध पंजाब में किया जा रहा है। वहीं गत दिवस खरड़ में HRTC बस पर कुछ युवकों ने हमला कर शीशे तोड़ दिए गए हैं। यह हमला हाईवे पर हुआ है, जहां पर आल्टो सवार युवकों ने हमला किया है। इस दौरान बस सवारियों से भरी हुई थी, हालांकि किसी सवारी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस तरह से एक के बाद एक एच.आर.टी.सी. बसों पर हमले से खौफ पाया जाने लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News