हिंदू नेता निशांत शर्मा व अरविंद गौतम गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 10:04 AM (IST)

खरड़(रणबीर): हिंदूवादी नेता व शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा और तीन दर्जन कार्यकत्र्ताओं के खिलाफ खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन ने एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में दिए गए भड़काऊ भाषण पर संज्ञान लेते एस.एस.पी. के आदेश पर देश अखंडता एवं भाईचारे को भंग कर अराजकता का माहौल पैदा करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दंगे भड़काने जैसा माहौल पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

डी.एस.पी. खरड़ सिटी-1 रूपिंदर दीप कौर सोही के अनुसार सिटी थाने के एस.एच.ओ. दलजीत सिंह गिल ने बयान दर्ज करवाए हैं कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप देखी, जिसमें शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान गुलमोहर सिटी, खरड़ निवासी निशांत शर्मा भड़काऊ भाषण दे रहे थे। एस.एच.ओ. के अनुसार इस वीडियो में दंगे भड़काने व एक विशेष वर्ग को निशाना बनाकर भावनाओं को भड़काने की कोशिश की गई थी। डी.एस.पी. के अनुसार इस मामले में निशांत शर्मा और अरविंद गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Content Writer

Vatika