गौहत्या कांड को लेकर हिन्दू समाज ने किया रोष प्रदर्शन, दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 05:05 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) : होशियारपुर के कस्बा टांडा में करीब 2 दर्जन गौवंश की निर्ममता पूर्वक हत्या की घटना के रोष स्वरूप आज फगवाड़ा में हिन्दू समाज की ओर से विशाल रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में हिन्दू भाईचारे के लोग श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में एकत्रित हुए। जहां से रोष मार्च करते हुए सिनेमा रोड, गौशाला बाजार, बांसावाला बाजार, गांधी चौक, मंडी रोड, सैंट्रल टाऊन होते हुए तहसील कांपलैक्स में स्थित एस.डी.एम. कार्यालय के समक्ष पहुंचे जहां एस.डी.एम. की अनुपस्थिति में तहसीलदार नवदीप सिंह भोगल को राज्यापल पंजाब के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गौहत्या के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करके कड़ी सजा देने की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए समूह हिन्दू समाज के गणमान्यों ने कहा कि इस घटना को देखकर प्रतीत होता है कि यह कुकृत्य विशेष तौर हिन्दू समाज की भावनाओं को भड़का कर पंजाब की शांति को भंग करने की सोची समझी साजिश है।

हिन्दू समाज ने कहा कि यह आशंका इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि पंजाब में विधानसभा चुनाव हुए हैं और एक ऐसी सरकार सत्ता में आई है जिसके पास एक सीमांत राज्य में शासन का कोई अनुभव नहीं है। उक्त घटना से समूह सनातन समाज तथा पशु प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं। पंजाब में पिछले काफी समय से अलग-अलग समुदायों की धार्मिक भावनाओं को आहत करके माहौल बिगाड़ने की साजिश होती रही है। बेशक पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन गौवंश की निर्ममता पूर्वक हत्या करने वाले अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। 

ज्ञापन पत्र के द्वारा माननीय राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मांग की गई है कि टांडा की घटना के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के पुलिस प्रशासन को आदेश जारी करें और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए। इसके अलावा पंजाब की नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी की सरकार को यह निर्देश देने की मांग भी की गई कि विधानसभा में गौवंश की हत्या को संगीन अपराध मानते हुए कानून पारित करे जिसमें गौवंश के हत्यारों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान हो। उन्होंने स्पष्ट तौर पर चेतावनी भी दी कि यदि इस मामले में तुरंत आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तारी न हुई तो पंजाब भर का हिन्दू समाज उग्र आंदोलन के बारे में विचार करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News