हिन्दूजा ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसपोर्ट मंत्री से की मुलाकत, की ये पेशकारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 05:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : बस निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी हिन्दूजा ग्रुप ने पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की इच्छा जताई है। पंजाब निवेशक सम्मेलन-2023 के चलते आज ट्रांसपोर्ट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर को हिन्दूजा ग्रुप का प्रतिनिधिमंडल मिला जिसमें एस.के. चढ्ढा सीनियर ऐडवाइजर हिन्दूजा ग्रुप, पीयूष जोनल हैड अशोक लेअलैंड,  अमन खन्ना बिजनैस हैड माइंड स्पेस, नरेश अरोड़ा जोनल मैनेजर इंडसइंड बैंक और सचिन निझावन चीफ कमर्शियल आफिसर सविच्च मोबीलिटी शामिल थे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री को कंपनी के उत्पादों की पेशकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाई गई है, इसलिए कंपनी राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के अंतर्गत छोटी बस बनाने की इच्छा रखती है। वह सरकार के साथ हिस्सेदारी करके राज्य में ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट भी खोलने के लिए तैयार है। 

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार द्वारा स्वीकृत की गई पंजाब इलेक्ट्रिक वाहन नीति (पी.ई.वी.पी). 2022 वाहनों के प्रदूषण के कारण राज्य के दूषित हो रहे वातावरण को बचाने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बनाई गई है। इस नीति के अंतर्गत वाहनों के प्रदूषण निकास को घटाने, बुनियादी ढांचे का निर्माण, अनुसंधान और विकास, रोजगार के मौके, स्थिरता को यकीनी बनाने के अलावा पंजाब को इलेक्ट्रिक वाहनों, पुर्जों और बैटरियों के निर्माण के लिए एक पसन्दीदा स्थान के तौर पर स्थापित किया जा सकेगा। 

हिन्दूजा ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब की व्यापक इलेक्ट्रिक वाहन नीति की शुरुआत करने के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उनको मुख्यमंत्री और उनकी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री को राज्य की बेहतरी के लिए दृढ़ इरादे के साथ काम करने के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह उद्यमी, मेहनती और समर्पित लोगों की धरती है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की सार्थक और अनुकूल नीतियों के साथ उच्च स्तरीय बुनियादी ढांचे के कारण ही पंजाब बदलाव की चौखट पर खड़ा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा मंजूरी देने हेतु उपलब्ध करवाए जा रहे सिंगल विंडो सिस्टम की सराहना भी की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News