पंजाब में नार्को टेररिज्म की जड़ें बना चुका आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 11:57 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन पंजाब में नार्कोटैरोरिज्म की अपनी जड़ें पूरी तरह से मजबूत कर चुका था। बेशक पंजाब पुलिस ने 25 अप्रैल से अब तक इस आतंकी संगठन से जुड़े 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है, मगर एक के बाद एक आतंकी की हो रही गिरफ्तारी यह साबित कर रही है कि अभी पंजाब में बहुत कुछ बाकी है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज अहमद नायकू को ढेर कर दिया था, जबकि पंजाब में गिरफ्तार अहमद वागी के बाद इसी आतंकी संगठन से जुड़े विक्रमजीत सिंह विक्की, मङ्क्षनद्र सिंह मनी, रणजीत सिंह व जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे हुई पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस को लंबे समय से वांटेड चल रहे कुख्यात हैरोइन तस्कर रणजीत सिंह चीता व उसके भाई गगनदीप सिंह के बारे में सुराग मिले, जिन्हें हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारियों के बाद जहां पंजाब पुलिस व राज्य की अन्य खुफियां एजैंसियां इन आंकवादियों से जांच कर रही है, वहीं बी.एस.एफ., रॉ, आई.बी., कस्टम व देश की मुख्य जांच एजैंसी एन.आई.ए. के अधिकारियों ने भी अब अमृतसर में डेरे डाल लिए है। पंजाब में नार्कोटैरोरिज्म का पहला मामला सामने के बाद पंजाब व जे.एंड.के पुलिस की नींद उड़ गई है। जांच में अब यह सामने आ रहा है कि सीमा पार पाकिस्तान से आई.एस.आई. द्वारा भेजा जा रहा नशीला पदार्थ पंजाब में खप्त करवाने के बाद उसका पैसा जे.एंड.के. में पल रहे आतंकवादी संगठनों को पहुंच रहा था। 

Edited By

Tania pathak