हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की हालत नाज़ुक, कोरोना रिपोर्ट आई सामने

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 01:09 PM (IST)

चंडीगढ़(भाषा): अपने ज़माने के मशहूर हाकी खिलाड़ी और ओलम्पिक में 3 बार के स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर की हालत इस समय नाजुक बनी हुई है। जानकारी मुताबिक 96 वर्षीय बलबीर को निमोनिया की शिकायत के बाद शुक्रवार को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन को वेंटिलेटर पर रखा गया है, हालांकि जब उन को भर्ती करवाया गया था तो उस के मुकाबले स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है।

कोरोना टेस्ट भी किया गया 
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बलबीर सीनियर को जब अस्पताल में भर्ती किया तो डाक्टरों की तरफ से उनका भी कोरोना टैस्ट किया गया थे परन्तु उन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बलबीर सीनियर को सैक्टर -36 स्थित उन की रिहायश से निजी ले कर जाय गया था, जहां वह अपनी बेटी सुशबीर और कबीर के साथ रहते हैं।

बलबीर सिंह सीनियर ने लंदन, हैलसिंकी और मेलबोर्न ओलम्पिक में भारत को स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हों ने हैलसिंकी ओलम्पिक में नीदरलैंड ख़िलाफ़ जीत में 5 गोल किये और यह रिकार्ड अभी भी बरकरार है। बलबीर सीनियर 1975 की विश्व कप विजेता भारतीय हाकी टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News