होला मोहल्ला के मौके पर श्री कीरतपुर साहिब में लगी रौनक, गुरुद्वारों में संगत हो रही नतमस्तक (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 01:31 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब : राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला के आज दूसरे दिन ऐतिहासिक नगरी श्री कीरतपुर साहिब में संगत की भारी रौनक देखने को मिली है। संगत ने विभिन्न गुरुद्वारों तथा धार्मिक स्थलों के दर्शन दीदार करके माथा टेका। सुबह से ही सड़कों पर संगत के वाहन भारी तदाद में दिखाई देने लग पड़े थे। देश-विदेश तथा पंजाब के विभिन्न गांवों, शहरों तथा कस्बों से ट्रैक्टर-ट्रालियों, ट्रकों, स्कूटरों, मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लंबा सफर तय करके संगतें देर रात से ही गुरुद्वारा पतालपुरी साहिब पहुंच रही हैं। जहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिब के समीप तथा प्रशासन की तरफ से दाना मंडी में बनाई अस्थाई पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके सरोवर तथा सतलुज दरिया में स्नान करके गुरुद्वारा पातालपुरी के दरबार साहिब माथा टेक रहे हैं।

संगत द्वारा अपने वाहनों पर केसरी रंग के झंडे लगा कर तथा जयकारे लगाते हुए श्री कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी, गुरुद्वारा चरणकंवल साहिब, गुरुद्वारा शीश महल साहिब, गुरुद्वारा कोट साहिब, गुरुद्वारा हरिमंदिर साहिब, गुरुद्वारा बिबानगढ़ साहिब, गुरुद्वारा मंजी साहिब, गुरुद्वारा तीर साहिब, गुरुद्वारा श्री चंद तथा दरगाह बाबा बुड्ढण शाह में माथा टेक कर आनंदपुर साहिब की तरफ रवाना हो रही हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कीरतपुर साहिब के विभिन्न गुरुद्वारों को जाने वाले मार्गों पर जहां संगत की सुविधा के लिए मुलाजिम तैनात किए गए हैं वहीं ट्रैफिक निर्विघ्न चलता रखने के लिए विशेष बैरीकेड लगा कर ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कोशिश की गई है। पुलिस मुलाजिम मेले की पूरी निगरानी रख रहे हैं।

गुरुद्वारा पतालपुरी साहिब के मैनेजर संदीप सिंह कलौता ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष से अधिक संगत की आमद को देखते हुए सभी प्रबंध मुकम्मल किए गए हैं। कमेटी द्वारा इस बार सतलुज दरिया तथा सरोवर के समीप गोताखोर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की शुरूआत में प्रकाश किए गए श्री अखंड पाठों के भोग कल डाले जाएंगे, जिसके उपरांत श्री कीरतपुर साहिब होला मोहल्ला मेले के समापन पर श्री आनंदपुर साहिब मेले की शुरूआत होगी। गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता के मैनेजर अमरजीत सिंह बाड़ियां ने बताया कि मेले में आने वाली संगत के लिए लंगर, रिहायश, गठड़ी घर तथा जोड़ा घर का विशेष प्रबंध किया गया है।

गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में ज्योति स्वरूप फतेहगढ़ साहिब, बाबे गुरपुरिए, ठठिआरल ढाहा नवांशहर, बलाचौर संगत द्वारा चाय-पकौड़े तथा छिछरवालों द्वारा गुरलेढाहा द्वारा लंगर लगाए गए हैं। अकाल होमियोकेयर गिल रोड लुधियाना के डा. सतबीर सिंह, माहल मैडीकल स्टोर राजूबेला पर हर प्रकार के दर्द का तेल मालिश इलाज के लिए इंद्रपाल सिंह, गुरबचन सिंह गांव जीरा तथा हरप्रीत सिंह द्वारा निशुल्क कैंप बाबा गुरदित्ता जी गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

News Editor

Kalash