होला-मोहल्ले में आने वाली संगत के लिए अहम खबर, DC ने जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 05:29 PM (IST)

रूपनगर / रोपड़: होला -मोहल्ला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम ख़बर मिली है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रूपनगर जिले की डिप्टी कमिशनर सोनाली गिरी ने सख़्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले होला-मोहल्ले पर आने वाले लोगों के लिए कोरोना की रिपोर्ट लाज़िमी कर दी गई है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि होला मोहल्ला पर आने समय अपने साथ 72 घंटों के बीच  बनाई हुई कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आऐंगे तब ही मेले में एंट्री मिलेगी।

जिला रूपनगर में होला मोहल्ला 24 मार्च से 26 मार्च तक कीरतपुर साहिब में और 27 मार्च से 29 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जा रहा है। डिप्टी कमिशनर रोपड़ सोनाली गिरी ने बताया कि लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, जिसके मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि रोपड़ जिले में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और जिले में कोरोना का रिकवरी रेट भी कम होकर 86 प्रतिशत रह गया है।
 

Content Writer

Vatika