Holiday:हो गया छुट्टी का ऐलान, पंजाब में यहां भी हो गए Order जारी

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:13 PM (IST)

नवांशहर: श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव 12 फरवरी को पूरे पंजाब में मनाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर 11 फरवरी 2025 (मंगलवार) को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला जाना है। इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट शहीद भगत सिंह नगर राजेश धीमान ने स्कूलों/कॉलेजों के शिक्षकों/छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

जिले के सरकारी/अर्द्धसरकारी स्कूलों, कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 11 फरवरी 2025 की दोपहर में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) शहीद भगत सिंह नगर जिले के स्कूलों/कॉलेजों में इन आदेशों के तुरंत लागू  करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। 

बता दें कि इससे पहले 11 फरवरी को जालंधर जिले में होने वाली शोभा यात्रा के चलते जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके  तहत, जालंधर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 और 12 फरवरी को बंद रहेंगे। उपायुक्त ने आदेशों में कहा कि यह आदेश उन स्कूलों व कॉलेजों की संबंधित कक्षाओं पर लागू नहीं होंगे, जहां उक्त तिथि को बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निर्धारित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News