पंजाब के इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, हो गया छुट्टी का ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 08:39 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला गुरदासपुर के सरहद के साथ लगते 4 गांवों के स्कूलों में 14 मई यानी आज छुट्टी रहेगी। उक्त आदेश डी.सी.दलविंदरजीत द्वारा जारी किए गए है। जानकारी के अनुसार गांव जोड़ा, सकरी, रामपुर और ठाकुरपुर में स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा जिले के सभी स्कूल आम जैसे खुलेंगे।
अफ़वाहों पर न करें विश्वास
भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र जिलों की निगरानी और प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार द्वारा नियुक्त वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी गुरकीरत किरपाल सिंह ने जिला प्रशासनिक परिसर, गुरदासपुर में अधिकारियों के साथ बैठक कर युद्ध-जैसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैल रही अफ़वाहों पर विश्वास न करें, शांत रहें और प्रशासन का सहयोग करें।