पंजाब एवं हरियाणा की सभी जिला अदालतों में 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक अवकाश

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 08:58 PM (IST)

लुधियाना(मेहरा): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधीनस्थ आती पंजाब एवं हरियाणा की सभी जिला अदालतों में 22 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक छुट्टियां रहेगी। इस दौरान अदालतों में आने वाले सभी जरूरी मामलों एवं जमानतों के लिए प्रत्येक जिले की अदालतों में जिला एवं सैशन जज द्वारा न्यायाधीशों की ड्यूटियां लगा दी गई है।

लुधियाना की अदालतों में भी हुई छुट्टियों के दौरान जरूरी दीवानी व फौजदारी मुकदमों एवं जमानतों को लेकर जिला एवं सैशन जज गुरबीर सिंह द्वारा न्यायाधीशों की ड्यूटियां लगाई गई है, जिसके मुताबिक सैशन अदालतों में आने वाले सभी जरूरी दीवानी व फोजदारी मामलों तथा जमानतों और अन्य जरूरी मामलों को लेकर 22 दिसंबर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरनतारन सिंह बिंद्रा, 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक अरुण कुमार अग्रवाल, 26 दिसंबर से 29 तक मनीष अरोड़ा, 30 दिसंबर के लिए जरनैल सिंह जबकि गत 31 दिसंबर के लिए अरुण कुमार अग्रवाल, एक जनवरी के लिए अशीष अब्रोल जबकि दो जनवरी के लिए अमरपाल अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मामलों की सुनवाई करेंगे। वहीं जिला अटॉर्नी रविंदर कुमार अबरौल ने बताया कि इस दौरान अदालतों में उनके द्वारा भी सरकारी वकीलों की ड्यूटियां लगाई गई है जो अदालतों में आने वाली जमानतों व फोजदारी मामलों की सरकार की तरफ से पैरवी करने के लिए अदालतों में उपस्थित रहेंगे।

Vaneet