पंजाब में सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:41 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के स्कूलों-कॉलेजों और दफ्तरों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, कल यानी मंगलवार को 29 अप्रैल की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। राज्य सरकार ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर गजटेड छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
बता दें कि अप्रैल के महीने में छात्रों और सरकारी कर्मचारियों के लिए मौज रही, क्योंकि इस महीने एक के बाद एक कई छुट्टियां आई हैं। कई लोगों को 18, 19 और 20 अप्रैल को लंबे वीकेंड का भी लाभ मिला। अब अप्रैल में एक और सरकारी छुट्टी की घोषणा हो गई है। बता दें कि इस महीने अब तक 6 अप्रैल को राम नवमी, 8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जी का जन्मदिन, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 13 अप्रैल को बैसाखी, 14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. आंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टियां हो चुकी हैं। अब 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के मौके पर फिर से एक सरकारी अवकाश रहेगा।