लो जी, Chandigarh के स्कूलों में हो गया छुट्टियों का ऐलान, जानें कितने दिन रहेंगे बंद
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पूरे उत्तर भारत की तरह पंजाब भी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। इसी बीच चंडीगढ़ के स्कूलों को लेकर खास खबर आई। चंडीगढ़ में पड़ रही भयंकर गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने चंडीगड़ के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
इसी के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में 23 मई को गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी और 1 जुलाई को स्कूल दोबारा खुलेंगे। इसी के साथ स्कूलों में छुट्टियां 39 दिनों तक चलेगी। बताया जा रहा है कि, शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टियों का ऐलान करते ही अध्यापकों द्वारा बच्चों को होमवर्क देने की तैयारी की जा रही है। ये भी जानकारी मिली है कि, शिक्षा विभाग छुट्टियों के दौरान छात्रों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैंप भी आयोजित करेगा। फिलहाल इसकी तारीखें जल्द ही स्कूलों को दे दी जाएंगी।
वहीं विभाग द्वारा जारी हुए आदेशों के तहत छुट्टियों के दौरान स्कूलों में क्लेरिकल और ग्रुप डी स्टाफ के साथ-साथ प्रिंसिपल भी नियमित रूप से आएंगे। अध्यापकों की भी 2-2 दिन की ड्यूटी लगाई जाएगी। उक्त सभी आदेश सरकारी, निजी, एन-एडिड सहित सभी स्कूलों पर लागू होंगे। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में आने वाले दिनों में भयंकर गर्मी की पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here