पंजाब में रद्द हुई छुट्टियां, कर्मचारियों के लिए नए Order जारी
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:39 PM (IST)
मोहाली: त्योहारों के सीजन के दौरान आग लगने की घटनाओं को रोकने और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मोहाली फायर विभाग पूरी तरह अलर्ट रहेगा। विभाग ने दिवाली तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सभी फायरमैन 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
फायर अफसर अमरजीत सिंह ने बताया कि त्योहारी मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं। मोहाली के सेक्टर 82, नौलका और बालोंगा समेत सभी फायर प्वाइंट पर फायर वाहन तैनात किए गए हैं। हर वाहन में पूरी टीम 24 घंटे तैनात रहेगी।
फायर विभाग ने दुकानों और शोरूम मालिकों को आग सुरक्षा उपकरण (एन.ओ.सी. और फायर सिस्टम) अपडेट रखने की सलाह दी है, ताकि किसी भी हादसे के दौरान जानमाल का नुकसान कम से कम हो। इसके अलावा, विभाग उन इमारतों पर भी नजर रख रहा है जिनमें आग सुरक्षा प्रबंध अधूरे हैं। विभाग के अनुसार, एन.बी.सी. नियमों के अनुसार सभी शॉपिंग मॉल, कार्यालय, औद्योगिक इमारतें और रिहायशी कॉम्प्लेक्स में फायर सेफ्टी प्रबंध अनिवार्य हैं। अमरजीत सिंह ने कहा कि दीवाली तक विभाग पूरी तरह तैयार रहेगा ताकि किसी भी आकस्मिक घटना से समय पर निपटा जा सके।

