पंजाब में नहीं बढ़ी छुट्टियां, कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 11:38 AM (IST)
पंजाब डेस्क: एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उधर, पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज खुल गए हैं। आज सुबह से ही पूरे राज्य में बेहद घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण विजिबिलिटी भी शून्य के बराबर थी। आलम यह है कि पंजाब में कई जगहों पर छाए कोहरे को सीजन का सबसे घना कोहरा माना जा रहा है। हालांकि मंगलवार को पूरे दिन स्कूल संचालकों और बच्चों के अभिभावक यह उम्मीद लगाए बैठे रहे कि सरकार हर बार की तरह फिर से छुट्टियां बढ़ा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद आज से राज्य भर में सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं।
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच स्कूल बसें बच्चों को लेने के लिए सुबह जल्दी निकल गईं, जिससे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। हालांकि, छुट्टियों के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या आम दिनों की तुलना में काफी कम रही। दूसरी ओर, सरकारी स्कूलों के शिक्षक स्कूल के समय में बदलाव की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी भी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जबकि पंजाब भर के निजी स्कूलों ने ठंड के कारण समय में बदलाव किया है जिसके मुताबिक बच्चों को 10 बजे स्कूल बुलाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here