सावधान! दरवाजा खड़का सरेआम घर में घुसे लुटेरे, अकेला युवक देख तान दी पिस्तौल, फिर जो...

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 01:21 PM (IST)

जालंधर (वरुण): रविवार देर रात करीब 9 बजे विक्रमपुर में एक घर के अंदर संदिग्ध हालातों में लूट हो गई। सी.ए. की पढ़ाई करने वाले युवक के अनुसार घर में दो नकाबपोश युवक घुसे जिन्होंने गन प्वाइंट पर घर के अंदर से कैश और गहने लूट लिए। आरोप है कि वारदात के बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के करीब 8 मिनट बाद ही थाना 3 के प्रभारी राजेंद्र सिंह और ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया मौके पर जांच के लिए पहुंच गए।

जानकारी देते सी.ए. की पढ़ाई कर रहे उदय निवासी विक्रमपुरा ने बताया कि उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। रविवार रात करीब 9 बजे डोर बेल बजी तो उसने समझा कि उसके माता-पिता आए हैं, लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो दो नकाबपोश युवकों ने उसे गन दिखाई और घर के अंदर ले गए। आरोप है कि उक्त आरोपी घर में से अढ़ाई लाख रुपए कैश और सोने की 3 चैन लूट कर फरार हो गए।

लुटेरों के फरार होने के बाद उदय ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना 3 के प्रभारी राजेंद्र सिंह और ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया ने सारी जानकारी लेने के बाद जब आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किया तो पता लगा कि जिस समय वारदात हुई तब पावर कट लगा हुआ था जिसके कारण सी.सी.टी.वी. कैमरे बंद थे। अभी तक कोई सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने नहीं है।

ए.सी.पी. आतिश भाटिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। उधर थाना तीन के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि देर रात एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद जो भी सामने आया उसके आधार पर अगली कार्रवाई तय होगी और वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द ही सामने लाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News