पिंपल्स के जिद्दी दागों से हैं परेशान, इन घरेलू नुस्खों से पाए Clear Skin

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 04:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : चेहरे से मुंहासे तो चले जाते हैं पर वह त्वचा पर जिद्दी निशान छोड़ जाते हैं। इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता। इनसे राहत पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट्स लेते हैं पर उनके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। इसके साथ ही केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी त्वचा को नुक्सान होता है। हालांकि बिना ज्यादा पैसे खर्च किए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर पिंपल्स के जिद्दी दागों से दागों से छुटकारा पाया जा सकता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनसे आप इन दागों को दूर कर सकते हैं। 

बेसन 

हर घर की रसोई में मिलने वाला बेसन दाग दूर करने के लिए फायदेमंद है। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में एलोवेरा जेल मिला कर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दें और बाद में चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें। 

PunjabKesari

नारियल तेल

नारियल के तेल का इस्तेमाल आप पिंपल्स के दाग हटाने के लिए कर सकते हैं। इस तेल का इस्तेमाल करने से मुंहासों की परेशानी आसानी से दूर होगी। रोजाना रात में सोने से पहले आप चेहरे पर नारियल तेल लगाएं। 

PunjabKesari

कच्चा दूध 

दूध सभी के घर में मौजूद होता है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो की दाग-धब्बों को कम करने में बहुत असरदार है। इसका प्रयोग फेस क्लींजर की तरह कर सकते हैं।

PunjabKesari

आलू 

आलू भी पिंपल्स के दाग हटाने में मददगार हो सकता है। इसके लिए आलू का रस रस  निकाल लें। इस रस में आप गुलाबजल मिक्स करें। अब रात में सोने से पहले मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। नियमित इस्तेमाल करने से पिंपल्स के दाग दूर होने लगेंगे। 

PunjabKesari

टमाटर लगाएं

एक बाउल में टमाटर पीस कर उसका रस लें। इसमें चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे भी दाग-धब्बों से जल्द छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News