पंजाब के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बीच Homework को लेकर नए आदेश
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:01 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों (2025) के दौरान सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए विशेष होमवर्क तैयार किया है। यह होमवर्क कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्रों को अंग्रेजी, पंजाबी, गणित, ईवीएस, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों में दिया जाएगा। होमवर्क पीडीएफ फॉर्मेट में तैयार किया गया है और इसे PunjabEducare ऐप पर अपलोड कर दिया गया है।
SCERT की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि सभी स्कूल प्रमुखों और अध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस होमवर्क को छात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। छात्रों को छुट्टियों के दौरान पढ़ाई से जुड़े रखने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। SCERT डायरेक्टर अरविंद कौर ने बताया कि होमवर्क का उद्देश्य छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को गर्मियों की छुट्टियों में भी जारी रखना है।