विधानसभा के स्पैशल सत्र को लेकर सी.एम. मान व राज्यपाल आमने-सामने

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 08:43 PM (IST)

चंडीगढ़ : सी.एम. भगवंत मान द्वारा बुलाए जाने वाले विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर घमासान लगातार जारी है। अब इस सत्र के रद्द होने को लेकर मान सरकार व राज्यपाल आमने-सामने हो गए हैं। मान सरकार ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पर भाजपा का साथ देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भाजपा के साथ मिले हुए हैं और उन्होंने भाजपा के इशारे पर ही विधानसभा के स्पैशल सत्र को रद्द किया है। 

बता दें कि राज्यपाल ने पंजाब सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र को रद्द कर दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुनः 27 सितंबर को सत्र बुलाने का ऐलान किया था, लेकिन राज्यपाल ने इस सत्र को लेकर भी पंजाब सरकार से जवाब मांगा था कि आखिर सत्र बुलाने की जरूरत क्या है। बता दें कि पंजाब सरकार आप्रेशन लोटस को लेकर विधानसभा का स्पैशल सत्र बुलाने जा रही थी, लेकिन राज्यपाल ने इसकी मंजूरी न देकर पंजाब सरकार को बड़ा झटका दिया था, जिसके बाद मान सरकार व राज्यपाल आमने-सामने हो गए हैं। 

Content Writer

Subhash Kapoor