Punjab: बच्चों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां, मच गई अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 12:26 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमावर्ती कस्बे बमियाल में लकड़ियां एकत्रित करने गए 3 बच्चों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। इस बीच, पास में अपने खेतों में काम कर रहे किसान बिट्टू ठाकुर ने बताया कि उन्हें तुरंत नरोट जैमल सिंह के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

बच्चों की पहचान अनु, दमन कुमार और सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो सभी नरोट जैमल सिंह के निवासी हैं। इस अवसर पर जानकारी देते हुए किसान बिट्टू ठाकुर ने बताया कि वह अपने खेतों में मवेशी चरा रहा था कि अचानक उसे पास के खेतों से बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह वहां पहुंचे तो तीनों बच्चों को मधुमक्खियों के झुंड ने बुरी तरह से डंक मार दिया था। उन्होंने जल्दी से किसी तरह आग जलाकर धुआं पैदा किया, जिससे मक्खियां भाग गईं और बच्चों को अपनी मोटरसाइकिल पर सरकारी अस्पताल ले गए।  इस मामले को लेकर जब ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रजत महाजन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बच्चों को मधुमक्खियों द्वारा कई डंक मारे गए है। घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News