Honey Trap: रिटायर्ड टीचर की अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 3 लाख

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 07:43 AM (IST)

खन्ना: खन्ना के गोदाम रोड पर पति-पत्नी ने हनी ट्रैप का अड्डा बना रखा था। पुलिस ने रिटायर्ड टीचर सुरजीत राम पुत्र धर्मपाल निवासी हेडों बेट की शिकायत पर गोदाम रोड खन्ना के रहने वाले गुरविंदर सिंह, उसकी पत्नी राजविंद्र कौर, किरणदीप कौर तथा करतार नगर निवासी सतनाम सिंह सत्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया, वहीं राजविंद्र कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

वह पहले पायल के गांव शाहपुर रहती थी और अब गोदाम रोड खन्ना रहने लगी थी। 28 सितम्बर को वारदात की गई। कुछ दिनों बाद ही सतनाम सिंह को नशा तस्करी में सजा हो गई। वह लुधियाना जेल में बंद है। गुरविंदर सिंह व किरणदीप कौर की तलाश की जा रही है। एस.एच.ओ. हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि हनी ट्रैप के आरोप में राजविंद्र कौर व गुरविंदर सिंह के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं। श्री माछीवाड़ा साहिब के गांव हेडों बेट का रहने वाला एक रिटायर्ड टीचर महिंद्रा कोटक लाइफ इंश्योरैंस कंपनी में काम करता है। 22 सितम्बर को इस टीचर को फेसबुक पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाली महिला ने उसकी बेटी की इंश्योरैंस पॉलिसी संबंधी घर आकर सलाह देने की बात कही।

रिटायर्ड टीचर को गोदाम रोड खन्ना पर महिला ने अपने घर बुलाया। वहां उसे चाय दी गई, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। करीब 1 घंटे के बाद जब होश आया। उसके पास 2 महिलाएं और 2 पुरुष मौजूद थे जिन्होंने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई। इस उपरांत धमकी दी गई कि उन्हें पैसे दिए जाएं। हनी ट्रैप गैंग ने रिटायर्ड टीचर को धमकाकर गूगल पे के माध्यम से 99,000 रुपए गुरविंदर सिंह के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। यही नहीं बाद में रिटायर्ड टीचर को श्री माछीवाड़ा साहिब बैंक में ले जाकर 2 लाख और ट्रांसफर कराए गए। जब हनी ट्रैप गैंग के सदस्य उसे परेशान करते रहे तो रिटायर्ड टीचर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी। जांच पड़ताल के बाद सिटी थाना में केस दर्ज किया गया।

Content Writer

Vatika