हनी ट्रैप मामला: पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को किया काबू, एक फरार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 03:38 PM (IST)

बठिंडा (सुखविंदर) : कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है परन्तु एक व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह निवासी माडल टाऊन ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि विजय कुमार, हरजीत सिंह, अमित सैणी, सुखदीप कौर व रमनदीप सिंह द्वारा मिलकर एक गिरोह बनाया गया है। उक्त गिरोह की महिलाएं भोले-भाले लोगों को अपने प्यार में फंसा लेती हैं फिर इसके बाद पुलिस का डर दिखा ब्लैकमेल करते हैं। 

गत दिन शिकायकर्त्ता कुलदीप सिंह धोबी बाजार में जा रहा था इस दौरान आरोपी उसको पट्टा मार्कीट के पास ले गए तथा बाद में अपने साथियों को बुला लिया। उक्त आरोपियों द्वारा मिलकर कुलदीप सिंह सी.आई.ए. में फंसाने की धमकी दी तथा समझौता करने के नाम पर 10 हजार की मांग की। शिकायतकर्त्ता कुलदीप सिंह ने आरोपी को 3 हजार रुपए मौके पर दिए,  पर बाकी पैसों के बदले में आरोपी उसकी स्कूटरी भी साथ ले गए। पुलिस को मिली शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमित सैनी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini