Punjab में कुंडी कनेक्शन जारी, पावरकॉम ने पेश किए बिजली चोरी के आंकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 02:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में कुंडी कनेक्शन के मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य में कुंडी कनेक्शन के जरिए बिजली चोरी के मामलों में 112 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जानकारी के मुताबिक बिजली चोरी और अनधिकृत कनेक्शन या कुंडी के कारण पावरकॉम को पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 184 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

इसमें से पावरकॉम ने उल्लंघन करने वालों से 164 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया गया। पावरकॉम ने राज्य को 5 जोन में बांटा है और 2020-21 में कुल 7.97 लाख बिजली कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न कारणों से हुई बिजली क्षति के कारण 130 करोड़ रुपए की बिजली लीकेज पाई गई, जबकि वसूली के रूप में केवल 83.15 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक साल 2022-23 में 119 करोड़ रुपए की बिजली चोरी हुई। पंजाब में जब 600 यूनिट बिजली मुफ्त दी गई तो 184 करोड़ रुपये की बिजली लीकेज का पता चला। वर्ष 2023-24 में बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब और फिरोजपुर जिलों में 53.70 करोड़ रुपए का बिजली घाटा हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News