शादी समारोह में हुल्लड़बाजों ने की Firing, मेहमानों में बना दहशत का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 08:02 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_12image_14_52_387011735firingpan.jpg)
गढ़दीवाला (मुनिंदर): पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में हथियारों को बढ़ावा देने वाले पंजाबी गानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद, कस्बे के गांव खुर्दां में कुछ युवकों द्वारा शादी समारोह के दौरान गानों पर हथियारों से हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना में युवकों ने पंजाब सरकार के निर्देशों का उल्लंघन किया। फिलहाल, कानून तोड़ने वाले इन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव खुर्दां के सरपंच जसपाल सिंह के छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की शादी का समारोह चल रहा था। परिवार और रिश्तेदार डीजे पर भंगड़ा डाल रहे थे, तभी गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (पुत्र जसपाल सिंह, निवासी गांव खुर्दां) और उसके साथ 3-4 अन्य अज्ञात युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस संबंध में डीएसपी टांडा, दविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि गुरप्रीत सिंह हैप्पी और अन्य युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और एक पिस्तौल व एक गन भी बरामद की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि फायरिंग करने वाले युवक फिलहाल फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके हथियारों के लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। डीएसपी ने कहा कि ऐसी हरकतों से न केवल माहौल खराब होता है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है। इसलिए, इस संबंध में बनाए गए कानून का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।