Jalandhar में डीएवी फ्लाईओवर पर भीषण हादसा, तड़प-तड़प कर निकली व्यक्ति की जान
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:11 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर में दिल दहला देने वाला हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, डीएवी फ्लाईओवर पर हासदा हुआ है, जहां एक ट्रक चालक ने शुक्रवार देर रात बाइक चालक को कुचल दिया। इस दौरान मौके निकल डिलीवरी ब्वॉय ने राहगीरों व ई-रिक्शा चालक की मदद से घायल को इलाज के लिए टैगोर अस्पताल में पहुंचाया, जहां कबीर नगर के रहने वाले रजिंदर सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान रजिंदर सिंह निवासी कबीर नगर के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना एक ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रजिंदर कुमार प्रापर्टी डीलर का काम करता था और एक बेटी का बाप था। रजिंदर कुमार दवाई लेने के लिए रात को घर से निकला था और वह दवाई लेकर वापस घर लौट रहा था। जब वह डीएवी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया। हादसे के दौरान ट्रक चालक मौके पर रुकने की बजाय वहां भाग गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना-1 के जांच अधिकारी एएसआई शाम लाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और जांच में जुट गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here