पंजाब में भयानक हादसा, आग में बुरी तरह झुलसा नौजवान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:23 PM (IST)

खन्ना (बिपिन): खन्ना के नजदीकी गांव कलाल माजरा में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह जल गया, जिसे इलाज के लिए खन्ना सिविल अस्पताल लाया गया और फिर उसे आगे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के अनुसार मरीज 100 प्रतिशत तक जल चुका था, जिसे इलाज कर आगे रेफर कर दिया गया।
गांव के सरपंच और रिश्तेदार ने बताया कि घर में काम करते हुए घटना घटी, जिस पर आसपास के लोगों ने आग लगी देखी और मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और एम्बुलेंस को बुलाकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा। इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मरीज शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से 100 प्रतिशत जल चुका था, जिसे प्राथमिक सहायता देकर आगे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।