नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने मचाई तबाही, लगा लंबा जाम
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:05 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली) : सुबह राष्ट्रीय मार्ग नंबर 21(205) चंडीगढ़ मनाली मुख्य मार्ग पर गांव गरामोड़ा टोल प्लाजा के करीब एक तेज रफ्तार कैंटर द्वारा पीछे से टक्कर मारने के कारण चार वाहनों के आपस में टकरा गए। राहत की बात रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन वाहनों का काफी नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कैंटर जिसे राजू वर्मा निवासी जिला जालोन उत्तर प्रदेश कुल्लू हिमाचल प्रदेश से सेब लोड करके दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान गांव गरामोड़ा टोल प्लाजा के करीब उक्त तेज रफ्तार कैंटर ने अचानक अनियंत्रित होकर आगे जा रही एक पिकअप जीप को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद उक्त पिकअप जीप आगे जा रही एक इनोवा कार से टकरा गई और इनोवा कार आगे जा रही स्विफ्ट कार के पीछे टकरा गई। हादसे के दौरान सभी वाहन चालक बाल बाल बच गए उन्हें मामूली चोटें ही लगीं।
मौके पर मौजूद हादसा ग्रस्त वाहनों के चालकों एवं अन्य यात्रियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वह गरामोड़ा टोल प्लाजा पर लगी लंबी लाइन में खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने एक पिकअप जीप को टक्कर मार दी और सभी वाहन आपस में टकरा गए। बताया कि हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और चंडीगढ़ मनाली मुख्य मार्ग पर जाम लग गया जिसके बाद कीरतपुर साहिब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा क्रेन की सहायता से हादसा ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात को बहाल किया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जतिन कपूर ने बताया कि पुलिस द्वारा हादसा ग्रस्त वाहनों के चालकों को थाने में बुलाया गया है जिनकी आपस में समझौते की बात थी चल रही है। अगर उनका आपस में समझौता नहीं होता तो पुलिस द्वारा योग्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here