''Love Marriage'' का खौफनाक अंजाम, विदेश जा पति ने की ये हरकत, परिवार के उड़े होश
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 06:22 PM (IST)
नवांशहर : प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर तंग परेशान करने वाले एन.आर.आई. पति के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में प्रभजोत कौर ने बताया कि उसका 4 अगस्त, 2016 को भूपिन्दर लाखा पुत्र राम लाल निवासी गांव शेखूपुर के साथ प्रेम विवाह हुआ था। उसने बताया कि उसकी शादी साधारण हुई थी। शादी के बाद एक लड़की को जन्म दिया जो अब 6 वर्ष की है। उसने बताया कि उसका पति करीब एक वर्ष पहले इटली चला गया था। जिसने वहां जाने के बाद उससे संपर्क तोड़ लिया तथा उसे खर्चा भी नहीं भेज रहा है।
महिला ने बताया कि उसके ससुराल परिवार ने उसे घर से निकाल दिया तथा अब वह अपनी मौसी के पास रह रही है। उसने बताया कि उसके माता-पिता भी उसका साथ नहीं दे रहे हैं। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने इन्साफ की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच विमन सैल की ओर से करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट में बताया कि विवाहिता के जेठ की शादी में आए दहेज के बाद उसे दहेज की मांग को लेकर तंग परेशान किया गया है। नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना मुकंदपुर की पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here