पंजाब में भयानक सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौ\त
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:00 PM (IST)
धूरी (जैन): शहर के बाईपास रोड़ पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप गुरूद्वारा नानकसर साहिब के नजदीक हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। वर्णनीय है कि गत 5 दिनों में इलाके में हुई यह तीसरी सड़क दुर्घटना है, जिसमें कि 3-3 व्यक्तियों की मौत हुई है।
इस सबंधी मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शनिवार की रात को करीब 11 बजे एक छोटा हाथी टैंपू जब मालेरकोटला की ओर जा रहा था, तो उसकी मालेरकोटला की ओर से आ रहे एक ट्राले के साथ टक्कर हो गई। दुर्घटना में छोटे टैंपू में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वरिन्द्र सिंह पुत्र चरण सिंह वासी बासीयां, दाता राम पुत्र सरिया राम वासी लम्मे, थाना हठूर तथा राजू पुत्र कुंजी राम वासी नूरपुर चट्ठे, थाना नकोदर के तौर पर हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए मामले की तफ्दीश कर रहे थाना सिटी धूरी के सब इंस्पैक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि मृतकों के पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर ट्राला चालक रमेश लाल पुत्र वरियाम सिंह वासी राए बाग, जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बनती कारवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here