Horrible Road Accident: हादसे दौरान लापता हुआ बच्चा, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 04:44 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत चावला): गुरदासपुर के कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां से तीन किलोमीटर दूर रंधावा फ्यूल सेंटर के सामने सड़क हादसा हो गया जिसमें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार प्रवासी को टक्कर मार दी और फरार हो गया, हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोसियों व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि कियारा राम जो पत्थर लगाने का काम करता था, आज फतेहगढ़ चूड़ियां से किसी गांव में जा रहा था कि अचानक एक फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

road accident Fatehgarh Sahib

उन्होंने बताया कि मृतक के दो बेटियां और एक बेटा है। घटनास्थल पर पहुंची पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बिंदु देवी का कहना है कि उसका पति कियारा राम जो पत्थर लगाने का काम करता है और बिहार के रहने वाले थे और फतेहगढ़ चूड़िया की वार्ड नंबर 4, दशमेश नगर में रहते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि उसका पति आज घर से काम देखने के लिए फतेहगढ़ चूड़ियां से बटाला की तरफ एक गांव में घर में जा रहा था तभी अचानक एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उन्हें टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। उसने बताया कि उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसका बेटा भी उनके साथ था, लेकिन बेटा अभी लापता है। हादसे वाली जगह  पर पहुंचकर ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने बताया कि सड़क हादसा हुआ और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News