भयानक सड़क हादसा, माता-पिता के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 08:51 PM (IST)

मलोट (जुनेजा) : मलोट-बठिंडा हाईवे पर भयानक सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो जाने की दुखद खबर मिली है। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता लड़का था। जानकारी के अनुसार स्थानीय होली एंजल पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र सहजवीर सिंह (15) पुत्र अमनदीप सिंह निवासी जंडियाला स्कूल से छुट्टी होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।

इसी बीच बठिंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (एचआर 34के 6569) ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे सहसवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया और हादसे में घायल छात्र को अस्पताल ले जाने की बजाय अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाने लगे। कार तेज रफ्तार के कारण पलट गई लेकिन कार चालक को कोई चोट नहीं आई और वह मौके से फरार हो गया।

इस मौके पर मृतक सहजवीर के पिता के चाचा मलकीत सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि गलत जगह कट होने के कारण यह हादसा हुआ। लोग कट से मौड़ काटने लगते है लेकिन ओवर ब्रिज से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों पर कोई ध्यान नहीं देता, जिससे इस तरह के हादसों का डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि आज मां-बाप का इकलौता जिगर का टुकड़ा  प्रशासन और हाईवे अधिकारियों की इस लापरवाही की भेंट चढ़ गया। उन्होंने इस कट को बंद करने और कार चालक की तलाश कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है मौके पर पहुंची मलोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini