तेज़ रफ्तार के चलते भीषण हादसा! 5 कारें आपस में टकरा कर हुईं चकनाचूर
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 10:38 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): जिले के गांव भुच्चो ओवरब्रिज पर रविवार शाम 5 कारें आपस में टकरा गईं। हादसा इतना भीषण था कि सभी कारें पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने कारों से बाहर निकाला और समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वॉलंटियरों की मदद से इलाज के लिए नज़दीकी आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यह हादसा तेज़ रफ्तार के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही थाना कैंट की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक कार बठिंडा से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी, जब कार भुच्चो ओवरब्रिज पर पहुंची तो अचानक कार के सामने कुछ आ गया जिससे कार ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसके बाद पीछे से तेज़ रफ्तार से आ रही कारें भी एक-एक कर टकरा गईं। हादसा इतना भयानक था कि सभी कारें चकनाचूर हो गईं। जिसके बाद राहगीरों ने अपने वाहन रोके और मामले की सूचना सामाजिक संगठनों को दी। सोसाइटी की टीमें एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत इलाज के लिए आदेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इस हादसे में करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जबकि हादसे में किसी भी व्यक्ति के मरने की कोई सूचना नहीं है। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंची और संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद से ओवरब्रिज पर लगे जाम को खुलवा कर रास्ता साफ करवाया ताकि अन्य वाहन वहां से गुज़र सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here