भयानक हादसा: नेशनल हाईवे पर 3 घंटे में टकराए 30 से ज्यादा वाहन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 12:15 PM (IST)

बंगा (चमन/ राकेश): बंगा-फगवाड़ा नैशनल हाईवे पर बंगा के नजदीकी पड़ते गांव मजारी में नैशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से सड़क के बीच लगाए गए मिट्टी के ढेरों के चलते 30 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए हादसे का शिकार हुए अर्शदीप सिंह निवासी तरनतारन ने बताया कि वह दोस्त के साथ तरनतारन से चंडीगढ़ जा रहा था। जैसे ही वह गांव मजारी पहुंचा तो धुंध ज्यादा होने पर दिखाई नहीं देने के कारण उनकी कार सड़क के बीच लगाए गए मिट्टी के ढेरों  से टकरा गई जबकि वह और उनके दोस्त बाल-बाल बच गए। 

परमिन्द्र सिंह, राम सिंह, राजिन्द्र सिंह ने बताया कि  रात 8 बजे जब अपने काम से वापस वह घर जा रहे थे तो गहरी धुंध थी। इस दौरान सड़क पर मिट्टी के ढेरों के साथ गाडिय़ां टकराने लगीं।  3 घंटों में 30 से अधिक गाडिय़ां हादसाग्रस्त हो गईं। 
 

Tania pathak