भयानक सड़क हादसा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 05:26 PM (IST)
अबोहर (सुनील भारद्वाज): निकटवर्ती गांव झुमियांवाली में गत देर रात ओवरलोड धान की पराली से लदे ट्राले की चपेट में आने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने ट्रैक्टर ट्राले के मालिक व उसके ड्राईवर पर घटना स्थल से सबूत मिटाने के आरोप लगाए हैं। थाना अरनीवला पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों के बयानों पर जांच शुरू कर दी है।
थाना अरनीवाला पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों पर ट्राला चालक साजन पुत्र रमेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अगर इस मामले में ट्राला मालिक की कोई सहभागिता पाई गई तो उसके खिलाफ भी बनती कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार करीब 22 वर्षीय मोहित बजाज पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी कोहाडियांवाली जोकि अबोहर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था और गत रात करीब साढे़ 6 बजे कंपनी में काम खत्म करने के बाद मोटरसाइकिल पर वापिस जा रहा था कि जब वह गांव झुमियांवाली के निकट पहुंचा तो इसी दौरान सामने से आ रहे धान की पराली से लदे ट्राले में टकराने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
परिजनों ने कथित आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के बाद ट्राले का चालक और उसका मालिक सबूत मिटाने के लिए ट्रैक्टर ट्राले को कुछ ही दूरी पर बने एक पंप पर ले गए। जब उन्हें घटना का पता चला तो उन्होंने पंप पर लगे कैमरों को चैक किया तो पाया कि पहले ट्राला पंप पर आया और उसके पीछे ही उसका मालिक भी आ रहा था जिन्होंनें रास्ते में से सारे सबूत मिटा दिए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

